pc: news18
आज तक आपने प्यार में धोखा देने के अलग अलग मामलों के बारे में सुना होगा। लेकिन आपने ऐसी चीटिंग आज तक नहीं देखी होगी। दरअसल एक लड़की को तब गहरा झटका लगा जब उसे पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड उससे नहीं, बल्कि उसके ही AI वर्जन से घंटों बातें करता रहता है!
उसने इस घटना का खुलासा रेडिट पर किया। 19 साल की ऐलीन ने बताया कि उसका 21 साल का पार्टनर हमेशा बहुत “केयरिंग, स्वीट और लॉयल” था। उनका रिश्ता बेहद अच्छा चल रहा था और कभी किसी तरह की कोई बहस नहीं होती थी। लेकिन एक दिन ऐलीन को ऐसा सच पता चला, जिसने उसके होश उड़ा दिए। उसका बॉयफ्रेंड उस से नहीं बल्कि उस के AI वर्जन से बाते करने में घंटों गुजारता था। सच्चाई जब उसके सामने आई तो उसके होश उड़ गए।
बॉयफ्रेंड ने बनाया ‘Aylene AI’
द मिरर के अनुसार, ऐलीन ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड काफी टेक-सेवी है और उसने अपनी ही गर्लफ्रेंड का एक AI चैटबॉट बनाया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हर एक बात AI चैटबॉट को बताई। यहाँ तक कि, हर मैसेज, हर बातचीत को इस्तेमाल करके इस चैटबॉट को ऐलीन की तरह सोचने और बोलने के लिए ट्रेन किया था। चैटबॉट का नाम उसने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम पर “Aylene AI'' रखा। उसने AI से चैट और बातें की तो वह हैरान रह गई क्योकिं चैटबॉट की बातें, टोन, और रिएक्शन बिल्कुल उसी के तरह थे। उसे लगा जैसे वह खुद से ही बात कर रही है।
ऐलीन को इसलिए हुआ शख्स
ऐलीन के मुताबिक, पिछले छह महीनों से उसका बॉयफ्रेंड बहुत “एक्स्ट्रा स्वीट” बन गया था और उसकी हर बात मानता था। वह झगड़ों में भी तुरंत सॉरी बोल देता था और झगड़े को खत्म करने को कहता था। अब उसे शक है कि वह ऐसा इसलिए कर रहा था ताकि वह उसके AI वर्जन को बेहतर ट्रेन कर सके यानी उसकी डिजिटल कॉपी को परफेक्ट “गर्लफ्रेंड” बना सके. ऐलीन ने रेडिट पर लिखा-“अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह इमोशनल चीटिंग है या कुछ और… क्या वह मुझे धीरे-धीरे मेरे ही AI से बदल रहा है?”
रेडिट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
रेडिट पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा- “ये नॉर्मल नहीं है, लड़की को तुरंत रिश्ता खत्म कर देना चाहिए. यह एक डिस्टर्बिंग और खतरनाक हरकत है.” दूसरे यूजर ने लिखा- “यह इमोशनल चीटिंग से भी आगे की बात है. यह एक मानसिक समस्या हो सकती है. कोई इंसान ऐसा तभी करता है जब वह हकीकत से भागना चाहता हो.”
You may also like
गाजियाबाद : निडोरी में 2,500 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला
वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच कर दिए स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स
पुलिस ने जागरूकता अभियान में दी कई जानकारी
क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम में की पूजा-अर्चना
ट्रांसजेंडर शिक्षिका को सुप्रीम कोर्ट से मिला न्याय, दो स्कूलों से बर्खास्तगी पर मिलेगा मुआवजा